
रुड़की(आरएनएस)। बच्चों का मामूली शोर शराबा बड़ों में झगड़े की वजह बन गया। इसके बाद गाली-गलौज से मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने चार लोगों को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर राजपूतान में सुबह के वक्त बच्चे गली में शोर शराबा कर रहे थे। इस बीच कुछ लोगों ने उन्हें टोक दिया। मामूली बात पर बच्चों के परिजन आमने-सामने आ गए और बच्चों को डांटने को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी। मामला मारपीट तक पहुंच गया। लोगों ने झगड़े में शामिल बच्चों के परिवारों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन मामला बढ़ता चला गया। इस बीच झगड़े की सूचना किसी ने पुलिस तक पहुंचा दी।





