Site icon RNS INDIA NEWS

बच्चों को कचरे से खिलौने बनाने की दी जानकारी

देहरादून। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के तहत आमवाला स्थित एमबी होम्स अपार्टमेंट में बच्चों और वहां के निवासियों को कचरे उससे बनाए जाने वाले खिलौनों के बारे में जागरूक किया। नगर निगम और वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने यह संदेश बच्चो के माध्यम से घर-घर पहुंचाने को प्रेरित किया। इस दौरान चित्रकार तनुमिश्रा और शिप्रा की ओर से बनाई गए खिलौनों का प्रदर्शन भी अपार्टमेंट में किया गया। साथ ही चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सहायक नगर आयुक्त विजय सिंह चौहान और चित्रकार अंशु मोहन ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर एमबी होम्स अपार्टमेंट से प्रीति, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से निहारिका, रचना, स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के रविंद्र बडियार, वॉरियर्स संस्था से मिताली रावत, ओशनिका भट्ट, अंकिता कुंवर, आदित्य गुप्ता, सौरभ चौधरी, सिद्धार्थ शंकर कौल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version