बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त को पीटने पर तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। मानसिक रूप से विक्षिप्त को बच्चा चोर समझकर पीटने के मामले में बहादराबद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना बहादराबाद की बाजार चौकी प्रभारी एसआई आनन्द मेहरा ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा बच्चा चोर समझकर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति को पीटे जाने की सूचना पर कांस्टेबल मुकेश नेगी ने मौके पर पहुंचे तो विक्षिप्त व्यक्ति वहां नहीं मिला। मारपीट का कुछ लोगों द्वारा वीडियो भी बनाया गया था। वीडियो के आधार तीन लोगों को नामजद करते कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया। नामजद अनूप व रवि निवासी ग्राम बेगमपुर थाना बहादराबाद तथा अजय निवासी डील माजरा थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष लोगों की पहचान की जा रही है। पीडित मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की तलाश कर उसका उपचार कराया जाएगा। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एसआई आनंद मेहरा, कांस्टेबल मुकेश नेगी, वीरेंद्र व सुशील चौहान शामिल रहे।
एसएसपी ने की जनता से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
एसएसपी ने डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बच्चा चोरी व मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैलायी जा रही है। उन्होंने जनता से ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि अफवाहो के प्रभाव में आकर किसी के साथ मारपीट ना करें। वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए एसएसपी ने कहा कि पुलिस की सोशल मीडिया सेल पूरे मामले पर नजर रख रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।