20/07/2022
बाबू हत्याकांड में दो आरोपी रिमांड पर लिए
रुड़की। बाबू हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। आरोपियों की निशानदेही पर एक देशी तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त किया गया एक डंडा भी बरामद किया।
सुनहरा रुड़की निवासी कुणाल उर्फ बाबू मिलिट्री की चौबीस जून को हत्या कर दी गई थी। तेरह आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया। आरोपी मोहतसीन व राहुल निवासी कोलकी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर की निशानदेही पर मंडावर के समीप से देशी तमंचा व खोका बरामद किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के गांव से खून लगा एक डंडा भी बरामद करने का दावा किया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा मय खोखा व डंडा भी बरामद किया।