बाबा रामदेव के खिलाफ लोहाघाट में धरना

चम्पावत। बाबा रामदेव के एलोपैथी और डॉक्टर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष लोकेश पांडेय ने अपने आवास पर दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने जल्द बाबा रामदेव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पांडेय ने कहा कि कोरोना काल की इस कठिन परिस्थितियों में डॉक्टर और ऐलौपैथी चिकित्सा ही जीवन बचाने का मात्र सहारा है। देश के सभी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव को बचाने के लिए दिन-रात सेवा कर रहे हैं। लेकिन बाबा रामदेव ने एलोपैथी और डॉक्टर पर अशोभनीय बयान जारी करके उनके स्वाभिमान में ठेस पहुंचाई है।