बावड़ी की संपत्ति पर विवाद कर रहे लोगों के खिलाफ तहरीर दी

विकासनगर। गंगभेवा बावड़ी गौतम आश्रम के स्वामित्व को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर प्रबंध समिति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक तथाकथित महंत ने अपनी फर्जी समिति गठित कर मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। बताया कि रविवार को महंत अपने साथियों के साथ मंदिर परिसर पहुंचे और पूर्व से चली आ रही मंदिर समिति के पदाधिकारियों के नाम हटाकर जबरन अपनी तथाकथित समिति के पदाधिकारियों का नाम लिख दिया है। पुलिस तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। प्रबंध समिति गंगभेवा बावड़ी भीमावाला के अध्यक्ष गिरीराज शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गंगभेवा बावड़ी में लंबे समय से बावड़ी प्रबंध समिति कार्य करती आ रही है। हर वर्ष बैशाखी पर मेला व अलग-अलग धार्मिक पर्वों पर भंडारे आयोजित किए जाते हैं। लेकिन हाल में एक तथाकथित महंत गंगभेवा बावड़ी की संपति पर कब्जा करने की फिराक में है। बताया कि बैशाखी पर आयोजित मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को रविवार को सम्मानित करने के लिए समारोह तीन बजे से आयोजित किया जाना था। इससे पूर्व महंत अपने कुछ साथियों के साथ मंदिर परिसर में घुस गया। कहा कि उसने पुरानी समिति को भंग कर नई समिति गठित की। जिसके बाद तथाकथित महंत व उसके साथियों ने मंदिर परिसर में पुरानी प्रबंध समिति के लोगों के नाम मिटाकर अपनी फर्जी समिति के पदाधिकारियों के नाम लिखने लगे। यही नहीं उक्त महंत व उसके साथियों ने मंदिर परिसर में उपद्रव मचाकर शांति व्यवस्था को भंग करने का कुत्सित प्रयास किया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस से महंत व उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में एसएसआई भुवनचंद्र पुजारी का कहना है कि संपति को लेकर विवाद है। मामले की जांच की जाएगी कि कौन पहले से मंदिर प्रबंधन समिति को चला रहा है। अवैध व गलत तरीके अपनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नरेन्द्र शर्मा, आशीष, अरविन्द शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, संदीप अग्रवाला, सुनील गोगीमा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version