Site icon RNS INDIA NEWS

बाटल पाम प्रजाति के कुल 15 पेड़ लगाए

आरएनएस सोलन (परवाणू) : नगर परिषद परवाणू के वार्ड 8 में बुजुर्ग महिला उर्मिल मेहरा द्वारा बाटल पाम प्रजाति का पेड़ लगाकर सेक्टर-5 में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर बाटल पाम प्रजाति के कुल 15 पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर नप परवाणू के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने भी मुख्य अतिथि वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

वार्ड 8 के सभी स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी और कहा कि उक्त वृक्ष लगाने में वार्ड न 8 की पार्षद मोनिशा शर्मा स्वयं की धन राशि खर्च कर उक्त पेड़ लगाने के लिए पहल करने पर सरहाना की। वार्ड मेंबर इससे पूर्व भी वार्ड नं 8 के सेक्टर 4 के हिस्से में उक्त प्रजाति के 25 पेड़ पूर्व में लगवा चुकी है ओर क्षेत्र को हराभरा रखने में विशेष उत्साह के साथ कार्य करती है। उक्त वृक्षारोपण से परवाणू नप क्षेत्र को हराभरा बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमे सभी वार्ड के वासी अपना सहयोग भी दे रहे है। उन्होंने सभी परवाणू वासियो से उक्त कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया ताकि शहर की हरियाली में ओर बढ़ोतरी की जा सके। इस अवसर पर नप परवाणू के पूर्व अध्यक्ष ठाकुरदास शर्मा, समाजसेवक सतीश बेरी,राजेन्द्र मेहरा, वीरेंद्र शर्मा, ब्रिज लाल शर्मा, मालती तेगटा व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


Exit mobile version