बांध प्रभावित मुआवजा राशि जारी नहीं होने पर भड़के ग्रामीण

नई टिहरी। बांध के कारण समपाश्र्विक क्षतिनीति 2013 व 2021 के तहत प्रभावित ग्रामीणों की क्षतिपूर्ति के लिए आश्वासन का एक माह बीतने के बाद भी धनराशि अवमुक्त न करने पर टीएचडीसी के प्रभावितों ने अधिकारियों के खिलाफ रोष जाहिर कर पुनर्वास निदेशक डीएम डा सौरभ गहरवार को ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से तत्काल धनराशि अवमुक्त करने की मांग की। पुनर्वास निदेशक को लिखे ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि ग्राम भटकंडा, खांड, धारमंडल, गडोली, उठड़, सिल्ला उप्पु व नंदगांव समपाश्र्विक क्षतिनीति के तहत प्रभावित हैं। भारत सरकार व राज्य सरकार की संयुक्त बैठक के बाद टीएचडीसी ने इन गांवों के लिए अगस्त 2021 में 252 करोड़ रुपये अवमुक्त किये हैं। लेकिन अभी तक मात्र नंदगांव के 24 के परिवारों के लिए पुनर्वास निदेशालय को 28.36 करोड़ रुपये दिये गये हैं। 6 माह बीतने के बाद भी अन्य गांवों के लिए धनराशि नहीं दी गई है। लगभग एक माह पूर्व पुनर्वास निदेशालय में हुई बैठक में टीएचडीसी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर धनराशि जारी कर दी जायेगी। लेकिन एक माह बीतने के बाद भी धनराशि जारी नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।