बाल आयोग ने स्कूल को दिए फीस लौटाने के निर्देश

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग में मंगलवार को स्कूलों की शिकायत पर सुनवाई हुई। जिसमें आयोग अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने सुनवाई के बाद कई जरूरी निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान सेंट मेरी स्कूल विकासनगर के खिलाफ आरटीई में दाखिले पर फीस लेने के मामले में स्कूल से जवाब मांगा गया। स्कूल की ओर से कहा गया कि उन्हें आरटीई की जानकारी नहीं थी। जिस कारण फीस ली गई। ऐसे में स्कूल को फीस लौटाने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल में दाखिले के दस्तावेजों में अनियमितता पर खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं दून वैली स्कूल विकासनगर की ओर से दिए गए दस्तावेजों की जांच के निर्देश आयोग ने दिए। इसके अलावा अगली सुनवाई में स्कूल प्रबंधन को भी बुलाया गया। वहीं पुरोला में निजी स्कूल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में प्रधानाचार्य ने आयोग को बताया कि आरोपी शिक्षक को हटा दिया गया है। बाकी पुलिस की कार्रवाई चल रही है। बैठक में सदस्य विनोद कपरवाण, सदस्य दीपक गुलाटी व अनुसचिव डा. एसके सिंह भी मौजूद रहे।