02/06/2023
अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी दबोचा
काशीपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में पैगा पुलिस चौकी ने अवैध अस्लाहों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने महिपाल सिंह पुत्र नेतराम सिंह निवासी तरफ दलपत थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को अलीगंज रोड से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ है। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा आरोपी किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। उसका आर्म्स एक्ट में चालान किया है।