अवैघ रूप से शराब बेचने व सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने व सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत थाना कनखल की जगजीतपुर पुलिस चौकी टीम ने मुकेश निवासी ग्राम मिस्सरपुर को अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जितेंद्र मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी विठ्ठलपुर गोरई थाना भदोही यूपी को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए सच्चा पर्चा व नकदी सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा जगजीतपुर के मौहल्ला सगरावाला में हुड़दंग मचा रहे ओपिन व रोहित को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई उपेंद्र सिंह, एसआई धनराम शर्मा, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, नितिन, सुनील राणा व बृजमोहन शामिल रहे।