26/05/2024
अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहा वाहन सीज़
अल्मोड़ा। अवैध खनन सामग्री का परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा है। बीते शनिवार को धौलछीना पुलिस के एएसआई जगदीश प्रसाद द्वारा पुलिस टीम के साथने सेराघाट के पास चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से खनन सामग्री परिवहन वाहन संख्या यूके 04-सीसी-8709 को रोककर चैक किया गया। इस दौरान डंपर में अवैध खनन सामग्री रेता भरा हुआ था। वाहन चालक मुकेश सिंह, निवासी बेरीनाग खनन सामग्री के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर पुलिस ने एमवी एक्ट में कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया गया तथा अवैध खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रेषित की गई है।