अवैध खनन में लगी एक जेसीबी सीज

हरिद्वार।   पुलिस ने नसीरपुर कलां खेतों में छापेमारी कर एक जेसीबी को पकड़ा है। पुलिस की भनक लगते ही खनन कर रहे लोग अपने वाहनों को लेकर मौके से भाग निकले। पकड़ी गई जेसीबी को अवैध खनन की धाराओं में सीज किया गया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर ने नसीरपुर कलां के नजदीक जेसीबी से अवैध खनन होने की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक जेसीबी को पकड़ा। इसकी भनक लगने पर अवैध खनन कर रहे लोग अपने वाहन, डंपर और ट्रैक्टरों को लेकर भाग निकले। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई। एक जेसीबी को अवैध खनन में सीज किया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!