अवैध खनन में कार्रवाई, तीन स्टोन क्रशर सील

हरिद्वार। गांव चांदपुर व बिशनपुर में राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन स्टोन क्रशर को सील किया है। साथ ही दो वाहनों को पड़का है। क्षेत्र में हुए अवैध खनन के गड्ढों की पैमाइश की गई है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। सोमवार की रात को राजस्व व खनन विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन से बनाये गये गड्ढों की पैमाइश की गई। पैमाइश के दौरान महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर के निकट ग्राम समाज की भूमि तथा कब्जे की भूमि पर अवैध खनन पाया गया। जांच में पाया कि कुछ स्थानीय लोगों व कब्जेदार की मिलीभगत से निकटवर्ती स्टोन क्रेशरों पर उपखनिज की निकासी की जानी पायी गयी है। टीम द्वारा बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, फेरुपुर, चांदपुर गांव के नजदीक ग्राम समाज व बाण गंगा में बनाये गये गड्ढों की पैमाइश भी की। जिसमें सम्बंधित भूस्वामियों की पहचान राजस्व अभिलेखों द्वारा करने के लोगों से जुर्माना वसूला जायेगा। जांच में तहसीलदार रेखा आर्य, मनीष कुमार, निरीक्षण सुरेंद्र सिंह कानूनगो, विवेक कुमार, सर्वेयर, विजय सिंह आदि शामिल रहे। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि हिमगंगे, लक्ष्मी नारायण और श्री जी स्टोन क्रशर द्वारा आरबीएम लिया गया। उनको सीज कर दिया गया है।