अवैध खनन में लिप्त तीन वाहन सीज

रुद्रपुर। तहसीलदार ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो रेत से डंपर एवं एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। राजस्व विभाग को पिछले कुछ दिनों से गोला नदी में अवैध खनन होने की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को जगमोहन त्रिपाठी ने राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर आनंदपुर मोड़ के निकट रेत से भरे दो डंपर एवं एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। तहसीलदार ने जब वाहन चालको रॉयल्टी मांगी, तो चालक रॉयल्टी दिखाने में असमर्थ रहे। तहसीलदार ने वाहनों को सीज कर दिया। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।