एटीएम संचालकों को सुरक्षा गार्ड रखने की हिदायत

ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार एटीएम कक्षों को चेक करने का अभियान चला रही है। पुलिस टीम क्षेत्र के विभिन्न एटीएम में पहुंचकर एटीएम संचालकों को गार्ड रखने की हिदायत दे रही है। ऋषिकेश सहित तमाम क्षेत्रों में आए दिन एटीएम ठगी एवं साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं। एटीएम में होने वाली आपराधिक घटनाओं का सबसे बड़ा कारण एटीएम रूम में सिक्योरिटी गार्ड न होना है। कई जगह एटीएम संचालकों ने सिक्योरिटी गार्ड नहीं रखे हैं। पुलिस टीम के रुटीन चेकिंग अभियान के साथ सिक्योरिटी गार्ड रखने की हिदायत दे रही है। वहीं कुछ एटीएम ऐसे भी हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे खराब है या पर्याप्त मात्रा में नहीं लगे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। तमाम एटीएम संचालकों को गार्ड की तैनाती की हिदायत दी जा रही है।