अतिथि शिक्षकों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे विधायक

अल्मोड़ा। अतिथि शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के लिए दिए जा रहे धरने में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर विधायक तिवारी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की जायज मांगों पर सरकार को तुरन्त कार्यवाही करनी चाहिए। अतिथि शिक्षकों के धरने में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के साथ नगर कांग्रेस अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भूपेन्द्र भोज, कांग्रेस जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, रोहित रौतेला आदि ने भी धरना स्थल स्थल पर पहुंच अतिथि शिक्षकों के धरने को समर्थन दिया।