अतिक्रमण की सूचना पर निर्माण कार्य रुकवाया

रुड़की(आरएनएस)।  इब्राहिमपुर मसाई गांव में सार्वजनिक रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। साथ ही पैमाइस नहीं होने तक काम चालू न करने की चेतावनी भी दी। इब्राहिमपुर मसाई निवासी एक ग्रामीण ने उपजिला अधिकारी को शिकायत कर बताया कि गांव निवासी एक अन्य व्यक्ति सार्वजनिक रास्ते पर दीवार बनाकर अतिक्रमण कर रहा है। जिसकी सूचना पर शनिवार को प्रशासन की एक टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची। रास्ते की भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। साथ ही प्रशासनिक टीम ने पैमाइश नहीं होने तक निर्माण न करने की चेतावनी भी दी। भगवानपुर नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया कि सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया गया है। सोमवार को पैमाइश करा दी जाएगी उसके बाद ही निर्माण कार्य किया जा सकेगा। बताया कि पैमाइश होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।

error: Share this page as it is...!!!!