अस्पतालों में कैशलेश इलाज ने मिलने से पेंशनर्स में गुस्सा

नैनीताल। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में गोल्डन कार्ड व स्वास्थ्य समस्याओं का मुद्दा छाया रहा। पेंशनर्स ने सरकार से पेंशन में हो रही कटौती बंद करने के साथ ही कैशलेस इलाज की बेहतर व्यवस्था बनाने की मांग उठाई।
रविवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड के तत्वावधान में पेंशनर्स ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नैनीताल क्लब में संपन्न हुई। बैठक में 80 वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड के मुद्दे पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष जेएस जैन ने कहा कि पेंशनर्स का मुख्य मुद्दा गोल्डन कार्ड का है। सरकार जबरदस्ती इसे समस्या बना रही है। पेंशनर्स की सहमति के बिना ही सरकार ने उनके खातों से प्रीमियम की कटौती कर रही है। अस्पतालों में पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। सरकार का दावा था कि चिन्हित अस्पतालों में कैशलेश इलाज कराएंगे, लेकिन चिन्हित अस्पताल इलाज करने के लिए तैयार नहीं है। सरकार से कई बार सुधार के लिए कहा लेकिन, अब तक कोई सुधार नहीं हुआ। कहा सरकार बुजुर्गों के साथ अन्याय कर रही है। बैठक में पेंशनर्स को हर 50 फीसदी तक की छूट की मांग उठाई गई। इस दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल साह, महामंत्री बच्ची सिंह रावत, उपाध्यक्ष पानसिंह रौतेला, जिला अध्यक्ष हयात सिंह, चन्द्र बल्लभ, डीडी जोशी मौजूद थे।