अस्पताल में हंगामा, मारपीट में आठ के खिलाफ मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)।  अस्पताल में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। यहां इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह बृजवाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात सुखविन्दर सिंह पुत्र मोखर सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र चरन सिंह, बूटा सिंह पुत्र मोखर सिंह, सरबजीत सिंह पुत्र जगीर सिंह, जगदेव सिंह पुत्र मक्खन सिंह, मंजीत कौर पत्नी जगदेव सिंह, जसमीत सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह, सुरजीत कौर पत्नी मोखर सिंह निवासी टुकड़ी नानकमत्ता आपसी विवाद होने के कारण चोटिल अवस्था में अस्पताल आए थे। दोनों पक्ष ने इमरजेंसी कक्ष में आपस में मारपीट शुरू कर दी। अस्पताल में धारदार हथियार निकल आए। इमरजेन्सी रूम में रखे फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया। अस्पताल कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया गया तो उनके साथ हाथापाई व गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

error: Share this page as it is...!!!!