17/06/2021
अस्कोट में चोरों ने तीन मंदिरों में किया हाथ साफ

पिथौरागढ़। अस्कोट में मंदिरों में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। चोरों ने तीन मंदिरों के ताले तोडक़र ताबें व चांदी के बर्तन चुरा ले गए। स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर जल्द चोरों का पता लगाने की मांग की है। अस्कोट में 10दिन के भीतर मंदिर में चोरी की तीन घटनाएं सामने आई हैं। अज्ञात चोरों ने पहले थाने से महज आधा किमी दूर मल्लिकार्जुन मंदिर में ताले तोडक़र तांबे व चांदी के बर्तन व छत्र चुरा लिए। स्थानीय लोग थाने पहुंचे और पुलिस से जल्द चोरों का पता लगाने की मांग की। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी वीरजंग पाल, हिनकोट के प्रधान बहादुर विष्ट, तेज बहादुर पाल, प्रकाश पाल, अनूप लुंठी, नारायण राम, महेश पाल सहित कई लोग शामिल रहे।