अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। चिरंजीपुर पुल नंबर दो के पास एक युवक की ओर से अश्लील हरकतें करने की शिकायत लोगों ने पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी हरिकिशोर महतो उर्फ राजकुमार हाल निवासी चिरंजीवपुर विकासनगर, मूल निवासी ग्राम पिपरा थाना पानपुर, जिला छपरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसएसआई रामनरेश शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में कोतवाली में अनैतिक देह व्यापार के मामले में मुकदमा दर्ज है। आरोपी अभी जमानत पर छूटा था।

शेयर करें..