31/07/2020
7 अगस्त से हड़ताल पर रहेंगी आशा कार्यकत्रियां
चम्पावत। आशा कार्यकत्रियां सात अगस्त से तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगी। हड़ताल के दौरान आशा कार्यकत्रियां पाटी की कार्यकत्री के साथ हुई अभद्रता के विरोध में सीएम को ज्ञापन भेजेंगी। संगठन जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा ने बताया कि कार्यकत्रियां राष्ट्रीय फेडरेशन के आहवान पर सात अगस्त से तीन दिनी हड़ताल पर रहेंगी। बताया कि हड़ताल के दौरान मानदेय और सम्मान देने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि पाटी ब्लॉक में साथी आशा कार्यकत्री के साथ हुई अभद्रता के मामले में सीएम को ज्ञापन भी भेजा जाएगा।