आर्मी पब्लिक स्कूल बना बास्केटबॉल चैंपियन

ऋषिकेश(आरएनएस)।   दून पब्लिक स्कूल में आयोजित ऋषिकेश सब डिवीजन में दो दिवसीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न हुई। जिसमें बालक और बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल चैंपियन बना। मंगलवार को दून पब्लिक स्कूल भनियावाला में कैप्टन बीआर भट्ट मेमोरियल ऋषिकेश सब डिवीजन दो दिवसीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले हुए। बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला और एनडीएस के बीच फाइनल हुआ। जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला ने 10-4 से एनडीएस की टीम को हराया। बालक वर्ग में हुए फाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने एनडीएस को 21-14 से हराया। समापन अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन सोमिल रतूड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता के जरिए स्टेट स्तरीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों के बालक वर्ग में कृपा शंकर, निखिल रावत, सिद्धार्थ, आदित्य लखेड़ा, सार्थक कुकरेती, रोहित बिष्ट, भव्य मौर्या, विक्रांत, दुष्यंत सिंह पुंडीर, गौरव सिंह राणा, जशांक, रुद्रप्रताप, आदर्श नौटियाल और बालिका वर्ग में वृंदा, रिया, गरिमा, महक, शौर्या, प्रतिष्ठा, श्रृष्टि, हिमानी, विदुशी जोशी आदि हैं। मौके पर विद्यालय सचिव एसएल रतूड़ी, प्रिंसिपल रणवीर सिंह, स्कूल डायरेक्टर सरोजिनी रतूड़ी, कोऑर्डिनेटर राजशेखर मिश्रा, कोच अर्चना शर्मा, रेफरी सौरभ पोखरियाल, अभिषेक मुरारी, सक्षम पंवार, आकाश नौटियाल, आयुष नेगी, ऋषिकेश सब जिला के सेक्रेटरी वाहिद अहमद, नीतू नेगी, जेपी सकलानी, आशीष कुमार, जनार्दन नौटियाल, अर्जुन राणावत आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!