30/10/2021
अर्की विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदान
आरएनएस ब्यूरो सोलन।
सोलन जिला के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में प्राप्त समाचार के अनुसार 64.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका कुलहरी ने दी।
उन्होंने कहा कि आज 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में कुल 91884 मतदाताओं में से 59701 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 30437 पुरूषों तथा 29264 महिलाओं मत डाला।
उन्होंने कहा कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई।