अपराधिक वारदात को दून पहुंचा गोंडा का गैंग, 11 आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। देहरादून में अपराधिक वारदात के इरादे पहुंचे गोंडा के एक गैंग के 11 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरे हुए थे। संभावना है कि वह डकैती डालते या राह चलते वाहनों में टप्पेबाजी करते। आरोपियों से छर्रे वाली पिस्तौल, नदगी और खुखरी बरामद हुई हैं। सभी के खिलाफ डकैती की योजना बनाने और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बुधवार दोपहर अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की। बताया कि नेहरू कॉलोनी पुलिस और एसओजी को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में कुछ अपराधी इकट्ठा होने की सूचना मिली। क्षेत्र में चेकिंग शुरू की गई। इस बीच मंगलवार रात पता चला कि 10-12 लोग मोथरोवाला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मौजूद हैं। वह किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां खड़े 11 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के पास से एक छर्रे वाली पिस्तौल, दो खुखरी, 28 मोबाइल और 38 हजार रुपये बरामद हुए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह एक सप्ताह पहले गोंडा से देहरादून आए थे। उनकी एक परिचित यहां एक अस्पताल में काम करती है। उसने उन्हें किराए के दो मकान दिलवाए थे। सभी यहां पर बड़ी घटना करने की फिराक में थे। आरोपियों के अनुसार उन्होंने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक घर को भी डकैती के लिए चिन्हित किया था। इससे पहले उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के अलग-अलग घाटों पर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है। वहां से कई मोबाइल चोरी किए हैं।
ये हुए गिरफ्तार
-संजय निवासी नक्षयपुरवा, मनकापुर गोंडा
-सोनू निवासी जुडईपुरवा, मनकापुर गोंडा
-अविनाश कुमार निवासी वनकसिया, मोतीगंज गोंडा
-श्रवण कुमार निवासी नक्षयपुरवा, मनकापुर, गोंडा
-अमन कुमार निवासी किरिया, बसणोपुर, मोतीगंज गोंडा
-लवकुश निवासी नक्षयपुरवा, मनकापुर, गोंडा
-रणजीत निवासी नक्षयपुरवा, मनकापुर, गोंडा
-त्रिलोकी निवासी बीरापुर, मोतीगंज, गोंडा
-धर्मेंद्र निवासी बचेतपुरा नक्षयपुरवा, मनकापुर, गोंडा
-रामपाल निवासी बचेतपुरा नक्षयपुरवा ,मनकापुर गोंडा
-मनीष निवासी बचेतपुरा नक्षयपुरवा, थाना मनकापुर गोंडा