पीएम मोदी का जलवा बरकरार, अप्रूवल रेटिंग में दुनिया के सभी नेताओं को फिर पछाड़ा
नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के बाद ग्लोबल स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार है। ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग के मामले में पीएम मोदी लंबे समय से दुनिया के नंबर वन नेता बने हुए हैं। 76 परसेंट अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं। अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे के अनुसार ये डाटा 6 से 12 सितंबर 2023 तक का है।
इस रेटिंग में 100 फीसदी लोगों में से 5 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी बारे में कोई राय जाहिर नहीं की है। वहीं 18 फीसदी लोगों ने डिसअप्रूवल यानी नामंजूर किया है। कुल मिलाकर पीएम मोदी 76 फीसदी लोगों की पहली पसंद बने हैं। दूसरे नंबर पर 64 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट हैं। इसके अलावा, तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं। मैक्सिको के राष्ट्रपति की रेटिंग 61 फीसदी है।
सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सातवें और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 15वें नंबर पर हैं। दुनिया के अन्य बड़े नेताओं में चौथे नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसल्वा हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को पांचवां पायदान मिला है।
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को 42 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये ताजा अप्रूवल रेटिंग 6-12 सितंबर, 2023 तक एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है। अप्रूवल रेटिंग प्रत्येक देश में एडल्ट लोगों के वोटों पर आधारित है।