अपहृत नाबालिग 12 घंटे के भीतर बरामद, आरोपी युवक पर केस दर्ज

विकासनगर। सेलाकुई थाना पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बारह घंटे के भीतर किशोरी को बरामद कर लिया है। बदायूं यूपी हाल निवासी सेलाकुई एक व्यक्ति ने तहरीर देकर सेलाकुई पुलिस को बताया कि बुधवार को उसकी 13 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गयी। बेटी की तलाश करने पर पता चला कि सन्नी पुत्र डालचंद निवासी रामपुर मुरादाबाद उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। जिस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।एसओ विनोद राणा ने बताया कि पुलिस टीम को नाबालिग की तलाश व अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया। गुरुवार को एसआई प्रवेश रावत की टीम ने बारह घंटे के भीतर नाबालिक को रामपुर उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है। लेकिन आरोपी फरार हो गया। वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया है। जहां मजिस्ट्रेट बयान के बाद उसे परिजनों को सौंपा जायेगा। बताया कि आरोपी सन्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।