आन्या-एंजेल की जोड़ी ने आल इंडिया सीनियर रैंकिंग में जीता रजत

देहरादून(आरएनएस)। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल की छात्रा आन्या बिष्ट ने भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी जोड़ीदार पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेरा के साथ मिलकर डबल्स में सिल्वर मेडल जीता। 38वें नेशनल गेम्स में दो रजत पदक जीतने के बाद आन्या ने कई और प्रतियोगिताओं में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने आन्या की इस उपलब्धि के लिए उसे बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल छात्रों को चहुंमुखी विकास के अवसर दे रहा है। आन्या की इस उपलब्धि से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित योनिक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंचने के लिए इस प्रतिभाशाली जोड़ी ने कई रोमांचक मुकाबलों में जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में उनका सामना श्रेया बालाजी और दीप्ता एस. की मजबूत जोड़ी से हुआ। तीन गेमों तक चले इस कड़े मुकाबले में आन्या और एंजल को 13-21, 21-18, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।