अंतिम संस्कार को शव लेकर जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त
रुड़की। दिल्ली से एक व्यक्ति के शव को एंबुलेंस में लेकर जा रहे परिजनों की जान बाल-बाल बच गई। विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस में बैठे लोगों की मदद की और दूसरी एंबुलेंस की सहायता से हरिद्वार के लिए रवाना किया। आरोपी चालक मौका देखकर वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मंगलवार को प्रताप नगर दिल्ली से हरिद्वार अंतिम संस्कार के लिए एक एंबुलेंस में शव को लेकर कुछ लोग जा रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस गुड़मंडी से निकलकर नहर पुल के निकट पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे पहले एंबुलेंस के चालक और अन्य लोग कुछ समझ पाते कार चालक के मौका देखकर कार सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर शहर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कराई और शव के साथ परिजनों को हरिद्वार के लिए रवाना किया।