Site icon RNS INDIA NEWS

अन्नपूर्णा वाहन से जरूरतमंदों की मदद

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) की ओर से अनूठी पहल की गई है। एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपक सोम ने बताया कि छात्र-छात्राएं प्रत्येक शनिवार को विश्वविद्यालय का अन्नपूर्णां वाहन लेकर दून के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करेंगे। जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन और भोजन साम्रगी उपलब्ध करवाएंगे। कुलपाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास ने विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को इस पहल के लिए बधाई दी। शनिवार को कुलपति डॉ. उदय सिंह रावत ने अन्नपूर्णां वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जाखन स्थित चेतना बस्ती में टीम ने खाद्य सामग्री बांटी। मुहिम को सफल बनाने में डॉ. गीता रावत, हिमानी रावत, शोभेन्द्र प्रताप, अंकित सजवाण, अनीषा, साहिल भट्ट, जैद मिलक, विशाल यादव आदि का सहयोग रहा।


Exit mobile version