
चम्पावत। ऋषिकेश में हुई अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने और सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत के नेतृत्व में फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि ऋषिकेस में रिशेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की रिसार्ट मालिक ने अपने साक्षियों के साथ मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। लेकिन अब तक मामले में ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कहा कि सरकार मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करे। कहा कि दोषियों को कड़ी स कड़ी सजा मिले ताकि आगे से कोई भी ऐसा करने से सौ बार सोचे। यहां संरक्षक भुवन चंद्र पांडेय, सचिव संजय गर्ग, उपाध्यक्ष बसंत पुनेठा, हंसा जोशी, उपसचिव कल्पना चंद, सरस्वती चंद, दिनेश सिंह रावत, सूरज भारद्धाज, प्रीतम सिंह आदि रहे।


