Site icon RNS INDIA NEWS

अंकिता ध्यानी ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

देहरादून(आरएनएस)।  पंचकूला में चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी एथलीट अंकिता ध्यानी ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में यह कीर्तिमान बनाया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अंकिता ने 16 मिनट 10.31 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की। हिमाचल प्रदेश की सीमा और महाराष्ट्र की संजीवनी क्रमश: दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। मूल रूप से पौड़ी जिले की तहसील लैंसडौंन के गांव मेरूड़ा निवासी अंकिता कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने तेहरान में हुई एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। उनके नाम विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक दर्जन से अधिक स्वर्ण, करीब आधा दर्जन रजत और तीन कांस्य पदक है। अंकिता की सफलता पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ ने हर्ष जताया है।


शेयर करें
Exit mobile version