
अल्मोड़ा। अंकिता भंडारी मामले को लेकर 08 जनवरी गुरुवार को गांधी पार्क, चौघानपाटा में आयोजित एक आम सभा के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक और समाज में वैमनस्य फैलाने वाले वक्तव्य दिए जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई सभा में मौजूद एक व्यक्ति की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में शिकायतकर्ता वैभव जोशी ने बताया कि 8 जनवरी को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े विभिन्न संगठनों की ओर से गांधी पार्क में आम सभा बुलाई गई थी, जिसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ उपस्थित थे। सभा में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इसी दौरान एक अज्ञात महिला वक्ता ने कथित रूप से ऐसे बयान दिए, जिन्हें शिकायतकर्ता ने समाज में द्वेष फैलाने वाला और आपत्तिजनक बताया है।
शिकायत में कहा गया है कि महिला वक्ता के कथनों से न केवल एक वर्ग विशेष की भावनाएं आहत हुईं, बल्कि सार्वजनिक रूप से निर्वाचित पद पर आसीन व्यक्ति के प्रति भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया है कि वक्तव्य के दौरान शिकायतकर्ता ने मौके पर ही अपना विरोध दर्ज कराया, लेकिन कथनों के कारण समाज में रोष की स्थिति उत्पन्न हो गई।
शिकायतकर्ता ने पुलिस से पूरे प्रकरण की जांच कर संबंधित महिला वक्ता के विरुद्ध विधिसम्मत धाराओं में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तथ्यों की जांच की जा रही है। सभा के दौरान दिए गए वक्तव्यों, उपलब्ध वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुरूप कानून के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
