अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो दर्जन लोग घायल

बालोद, 03 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा में एक बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में सवार होकर 30 यात्री नए साल में घूमने पाटेश्वर धाम जा रहे थे. इस बीच सभी यात्री सडक़ दुर्घटना के शिकार हो गए. रायगढ़ घाट के ट्रैक्टर पलट गई जिससे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को राजनांदगांव रेफर किया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की है. ट्रैक्टर में सवार 30 लोगों में 27 लोग घायल हुए हैं जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 13 लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें राजनांदगांव अस्पताल भेजा गया है. डौंडीलोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं. सभी नए साल की पिकनिक मनाने ग्राम राहुद से पाटेश्वर धाम जाने के लिए निकले थे. गाड़ी रायगढ़ घाट के पास पहुंची थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद घटनास्थल में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके से घटनास्थल पहुंच सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना में गोदावरी साहू, दीपमाला साहू, ऋतु साहू, तोमिन साहू, नम्रता साहू, ओम बाई साहू, मोनिका साहू, पुनेश्वरी साहू, मालती साहू, योगेश्वरी साहू, शशिकला साहू, सेवती साहू, तुलेश्वरी, तुलसी साहू, माया साहू, कुमारी बाई समेत बच्चों में रोहन, कान्हा, हिमांशु, गायत्री, रक्षा, दुलेश्वरी, रानी, भूमि, नन्नू घायल हुए है।

शेयर करें..