
रुद्रपुर(आरएनएस)। सोमवार देर रात काशीपुर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में एक युवक और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, ग्राम सिरसा सिसैया, दातागंज बदायूं यूपी निवासी 23 वर्षीय प्रदीप पुत्र बनवारी सिंह अपने भाइयों के साथ रम्पुरा में किराये पर रहकर विवाह समारोह में काउंटर लगाने का काम करता था। सोमवार रात वह तीनपानी से काउंटर लादकर पिकअप वाहन से काशीपुर की ओर दूसरी बुकिंग पर जा रहा था। सोब्ती होटल के पास चालक वाहन से अचानक नियंत्रण खो बैठा और वाहन डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में प्रदीप और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रदीप की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि हादसा वाहन के अनियंत्रित होने से हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

