अनियंत्रित डम्पर ने कार को मारी टक्कर और टुकटुक को कुचला

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर में दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है यह सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद के एनएच 74 का है जहां एक डम्पर ने एक कार और एक ई रिक्शा को रौंद दिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में लाइव कैद हो गयी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घटना गुरुवार सुबह की है जब उत्तर प्रदेश के मानपुर निवासी हरदेव सिंह अपनी पत्नी के साथ बाजपुर के ग्राम महेशपुरा आ रहे थे। जहां गदरपुर से काशीपुर की ओर जा रहे डंपर ने पहले कार को टक्कर मार दी जिसके बाद डंपर ने ई-रिक्शा को भी चपेट में ले लिया। जिससे ई रिक्शा चालक वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां परिजनों और आसपास के लोगों ने घायल वसीम को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस ने डंपर को पकड़ लिया है जबकि वाहन चालक मौके से फरार है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version