
रुद्रपुर। किच्छा रोड पर तेज अनियंत्रित कैंटर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
ग्राम रैपुरा जागीर, फतेहगंज पश्चिम, मीरगंज, बरेली निवासी छोटे लाल (28) पुत्र मोतीलाल लालपुर में किराए में रहता था। वह रुद्रपुर में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है शनिवार शाम को वह लालपुर से साइकिल में रुद्रपुर की ओर आ रहा था। इसी बीच किच्छा रोड स्थित तुलसी द्वार के पास अनियंत्रित कैंटर ने साइकिल को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार छोटे लाल की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। सड़क पर मृत छोटे लाल को देखकर आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, एसआई अनुराग कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।