अमेरिका में मृत मिले छह बच्चे, जांच जारी

almora property
almora property

वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य ओक्लाहोमा में एक से 13 साल की उम्र के छह बच्चों की मौत हो गई। शवों को तुलसा शहर से लगभग 15 मील दक्षिण पूर्व में एक उपनगरीय शहर ब्रोकन एरो से बरामद किया गया।
ब्रोकन ऐरो के पुलिस प्रमुख ब्रैंडन बेरीहिल ने कहा, घर में दो वयस्क संदिग्ध भी मृत पाए गए, साथ ही वहां बंदूकें भी बरामद की गई हैं। ब्रोकन एरो फायर चीफ जेरेमी मूर ने कहा, इस समय हम नहीं मानते हैं कि किसी भी पीडि़त की आग से मौत हुई है, हालांकि मौत के कारण का पता मेडिकल जांच कराने के बाद चलेगा। मूर ने कहा कि दोपहर घर के पिछले हिस्से में आग लग गई थी और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और शवों को अंदर से निकाला। पीडि़तों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is