Site icon RNS INDIA NEWS

अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले अतिवादी हिंसा भड़कने की चेतावनी

वाशिंगटन। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के मात्र एक सप्ताह पहले निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर शुक्रवार को हुए हमले के बाद चुनाव से पहले अतिवादियों की ओर से हिंसा भडक़ाने जैसी आशंकाएं बढऩे लगी हैं।
पॉल पेलोसी पर हमले के बाद कुछ घंटों बाद अमेरिकी सरकार की ओर से सुरक्षा बलों को एक चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा गया। चेतावनी में यह भी कहा गया कि चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ हिंसा होने का खतरा है।
अमेरिका के जस्टिस्ट डिपार्टमेंट की ओर से शुक्रवार को बताया कि पेंसिलवेनिया से किसी व्यक्ति ने उच्च सदन कांग्रेस के किसी अनाम सदस्य की हत्या किये जाने की फोन पर कई बार धमकी दी। इतना ही नहीं एक अन्य धमकी में कहा गया कि वाशिंगटन स्थित कार्यालय में कांग्रेस के स्टाफ का ही कोई व्यक्ति हथियार लेकर आ रहा है।


Exit mobile version