
न्यूयॉर्क । अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढक़र करीब तीन लाख पहुंच गई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 2,99,057 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16,225,124 लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था। अबतक दुनिया भर में 7.21 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 16,11,344 लोगों की मौत हो चुकी हैै।