अमेरिका के वरिष्ठ डिजाइन इंजीनियर संजय उप्रेती 29 अक्टूबर को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में

अल्मोड़ा। अमेरिका के वरिष्ठ डिजाइन इंजीनियर संजय उप्रेती 29 अक्टूबर को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में अटल टिंकरिंग लैब के अटल मेंटर सेशन कार्यक्रम में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व 3D प्रिंटिंग तकनीकों पर अपना व्याख्यान देंगे। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डी0 डी0 तिवारी ने दी है। अटल टिंकरिंग लैब के अटल इंचार्ज व कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 कपिल नयाल ने बताया की संजय उप्रेती वर्ष में दो बार विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में अपना व्याख्यान देते हैं तथा साथ ही बच्चों को हैंडस ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से नई-नई तकनीकों से रूबरू कराते हैं। वे प्रतिवर्ष विद्यालय के 4 छात्रों को ₹10000 की छात्रवृत्ति भी प्रदान करते हैं इसके साथ ही समय-समय पर वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौधार के बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं। इस अवसर पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!