Site icon RNS INDIA NEWS

अमरदेई फिर से बनी रूद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष

रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा की अमरदेई शाह दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 11 मत मिले जबकि विपक्षी प्रत्याशी को 6 मत मिले। एक सदस्य द्वारा मतदान में हिस्सा नहीं लिया गया। निर्वाचित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला और एक दूसरे को जीत की बधाई दी। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित की देखरेख में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। 18 सदस्यों वाली जिला पंचायत के लिए दो बजे तक 17 सदस्यों ने मतदान किया जबकि एक सदस्य ने मतदान में भाग नहीं लिया। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में मतगणना का कार्य किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिणाम की घोषणा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अमरदेई शाह की जीत की घोषणा की। अमरदेई को 11 मत मिले। जबकि विपक्षी सदस्यों की प्रत्याशी ज्योति देवी को कुल 6 मत मिले। उधर, जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में विजयी जुलूस निकाला। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सभी सदस्यों का आभार जताया। वहीं रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा की जीत पहले ही पक्की थी। पहले भी भाजपा के पास ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी थी। जबकि बीच में किन्हीं कारणों से अविश्वास वाली स्थिति पैदा हुई किंतु दोबारा भाजपा ने जीत दर्ज की है।


Exit mobile version