ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

बागेश्वर। आज शाम आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्टो (UK 02 TA1815) शाम 5 बजे लगभग बागेश्वर पगना की तरफ से आगे को जा रही थी हन्योलीगांव के पास सड़क से करीब 250-300 मीटर नीचे गिर गयी। सूचना पर पुलिस टीम और फायर टीम तथा प्रशासन से अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को खाई से निकाला गया। हादसे में कार सवार मनोज सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी कठानी पोस्ट बोहाला तहसील काफलीगैर जिला बागेश्वर तथा सुंदर सिंह पुत्र सुर सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी भट्टगिरी पट्टी बनकोट जिला पिथौरागढ़ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। राजस्व क्षेत्र होने के कारण पंचायतनामा की कारवाई संबंधित राजस्व उप निरीक्षक द्वारा की जा गई एवं शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए गए हैं।


error: Share this page as it is...!!!!