अलकायदा से जुड़ी 30 वर्षीय संदिग्ध आतंकी महिला बेंगलुरु से गिरफ्तार, गुजरात एटीएस ने पकड़ा

बेंगलुरु (आरएनएस)। गुजरात की आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अलकायदा से जुड़ी एक 30 वर्षीय आतंकी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान शमा परवीन के रूप में हुई है। महिला अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता है, उसे गुप्त सूचना के बाद कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। परवीन पर पूरे मॉड्यूल को चलाने का आरोप है। वह कर्नाटक से एक्यूआईएस संचालन का समन्वय करने वाली मुख्य संचालक थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, परवीन को गिरफ्तार करने से पहले एटीएस 23 जुलाई को 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। इनकी पहचान मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह कुरैशी, जीशान अली और मोहम्मद फैक के रूप में हुई है। इन्हें फतेहवाड़ी अहमदाबाद, मोडासा गुजरात, चांदनी चौक और नोएडा से पकड़ा गया है। ये सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे और उन्हें पूरे भारत में हाई-प्रोफाइल टारगेट मिले थे।
गुजरात एटीएस को 10 जून को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए देश-विरोधी और भड़ाकाऊं चीजें प्रसारित की जा रही हैं।
इसके जरिए मुसलमान युवाओं को सरकार के खिलाफ भड़काया जा रहा था और आतंक की रहा पर ले जाने की कोशिश थी। इसके बाद जांच टीम बनाई गई।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1,267 प्रतिबंध समिति की विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी टीम की 32वीं रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अमीर ओसामा महमूद के नेतृत्व में एक्यूआईएस को जम्मू-कश्मीर, बांग्लादेश, म्यांमार में गतिविधियां फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है।