
अल्मोड़ा। 23 अक्टूबर को कीलघर राजपुरा में देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय पान सिंह बिष्ट निवासी एरोली की चाय, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक आदि की दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर सिलेंडर भी रखा था, आग लगने से सिलेंडर भी फट गया। मौके पर पुलिस व फायर टीम ने पहुंचकर आग पर काबू किया। दुकान पूर्ण रूप से जल चुकी है। इस घटना में पास में खड़ी मोहम्मद रशीद की ओमनी कार भी जल गई है, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।