वारंटियों की धरपकड़ तेज, 03 गिरफ्तार

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद में वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का अभियान तेजी से जारी है। न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों के तहत संबंधित आरोपियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना द्वाराहाट पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने फौजदारी वारंट संख्या 72/2019, धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित अभियुक्त श्याम सिंह बनेशी को ग्राम बासुलीसेरा स्थित प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। वहीं, एक अन्य मामले में थाना द्वाराहाट पुलिस ने फौजदारी वारंट संख्या 24/2024 के तहत अभियुक्त घनश्याम को उधमसिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा। इसी तरह, कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने भी एक वारंटी को गिरफ्तार किया। न्यायालय से प्राप्त फौजदारी वारंट संख्या 933/2023, धारा 138 एनआई एक्ट के तहत वांछित आरोपी मोहम्मद नबी को पुलिस टीम ने मच्छी बाजार स्थित उसकी दुकान से दबिश देकर गिरफ्तार किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!