अल्मोड़ा: जिला बदर किए 15 दिन भी नहीं हुए, मिला अस्पताल में हंगामा करते हुए


अल्मोड़ा। बीती 16 मार्च को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा के आदेशानुसार हिस्ट्रीशीटर/आदतन अपराधी सोनू पंवार की जिला बदर की कार्यवाही करते हुए छः माह हेतु जनपद में प्रवेश निषेध किया गया था।
बुधवार, 29 मार्च को कोतवाली अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि जिलाबदर अपराधी सोनू पंवार जिला अस्पताल अल्मोड़ा में हंगामा कर रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू पंवार पुत्र रमेश पंवार, निवासी भ्यारखोला, राजपुरा, अल्मोड़ाको गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में गुण्डा एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
यहाँ पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल केशव भौत, कांस्टेबल खुशाल राम, कोतवाली अल्मोड़ा से शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version