अल्मोड़ा पुलिस की अपील
सोशल मीडिया पर झूठी खबरें ना फैलाएं।
अल्मोड़ा। कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया व व्हाट्सएप पर लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की भ्रामक सूचना, ऑडियो का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। अफवाहों के बहकावे में आकर अपना धैर्य न खोए। पोस्ट को शेयर करने की होड़ में झूठी सूचना शेयर न करें।
इस दौरान व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से कई मैसेज पहुंच रहे हैं इनमें से कई सूचनाएं, फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो झूठी हैं।
अल्मोड़ा पुलिस की सभी जनपद वासियों से अपील है, कि सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है, जो अपराध की श्रेणी में आता है। किसी भी सूचना को आगे बढ़ाने से पहले सत्यता जाँच लें वरना झूठी खबरों को प्रचार प्रसार करने वालों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों की सूचना अल्मोड़ा सोशल मीडिया अल्मोड़ा के मो0न0 9410322790 में दे सकते हैं, नाम गोपनीय रखा जाएगा। कृपया अधिक से अधिक शेयर करने का कष्ट करें।