10 हजार कोविशील्ड और 4 हजार कोवैक्सीन डोज अल्मोड़ा पहुंची
अल्मोड़ा। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए टीके के संकट की बीच राहत की खबर है। राज्य सरकार की ओर से जिले को टीका मुहैया कर दिया गया है। मंगलवार को 10 हजार कोविशील्ड व 4 हजार कोवैक्सीन डोज टीके की खेप अल्मोड़ा पहुंची। जिसे विभाग की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर में वितरित कर दिया गया है। डोज मिलने से आज यानी बुधवार से युवाओं का टीकाकरण पूर्ववत होगा। 25 केंद्र इसके लिए चयनित किए गए है। टीका मिलने से युवाओं को राहत मिलेगी। दरअसल बीते तीन-चार दिन से टीके की कमी के चलते युवाओं के टीकाकरण अभियान में ब्रेक लग गया था। 17 केंद्रों में से 14 केंद्र अस्थाई तौर पर बंद कर दिए गए थे। मंगलवार को भी केवल तीन केंद्रों में युवाओं का टीकाकरण किया गया। जिससे युवाओं की परेशानी बढ़ गई थी। वहीं कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच लोगों को टीका लगवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब मंगलवार को टीके की नई खेप अल्मोड़ा पहुंच गई है। जिसके बाद आज यानी बुधवार से युवाओं को पूर्वत टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार 10 हजार डोज कोविशील्ड और 4 हजार डोज कोवैक्सीन की अल्मोड़ा पहुंच गई है। जिन्हें वैक्सीनेशन केंद्रों में भेज दिया गया है। टीका पहुंचने के बाद टीकाकरण अभियान में तेजी आने की उम्मीद है।